2021 में इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए? Earn Money Online in 2021

आज के समय में इंटरनेट समाचार और मनोरंजन गपशप के स्रोत बहुत अधिक है। ज्यादा लोग इंटरनेट पर अपने खुद के बिज़नेस शुरू कर रहे हैं और अपने स्किल से ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं ।

क्या आप अपने जुनून को मुनाफे में बदलने के लिए तैयार हैं और अपना ऑनलाइन कारोबार शुरू करना चाह रहे हैं।आप में से कुछ लोग आय बढ़ाने के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की तलाश कर रहे होंगे, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कहां से शुरुआत करें? यह सभी चीज को ध्यान में रखते हुए मैं आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे तरीके लेके आयी हूँ जिससे आप अपना कारोबार और आय बढ़ा सकते है। आइए ऑनलाइन पैसे कमाने के तीस तरीकों पर एक नज़र डालें, जिनके लिए बहुत समय की आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास इनमे से कुछ भी करने का जूनून है या काम करने का हुनर रखते है तो आप भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

1. फ्रीलांसिंग

फ्रीलांसिंग (Freelancing)

फ्रीलांसिंग (Freelancing) हमेशा ऑनलाइन पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका रहा है। अलग-अलग स्किल वाले लोगों के लिए फ्रीलान्स कार्यों का ऑफर देने वाली कई वेबसाइटें हैं। आपको बस उन वेबसाइट पर अपना खाता बनाना है, और उस कार्य के लिए आवेदन करना है जो आपको सूट करता है या जिसमे आप माहिर हो। कुछ वेबसाइट आपसे पर्सनल स्किल की लिस्ट बनाने के लिए बोल सकती है, ताकि इच्छुक ग्राहक आपसे सीधे संपर्क कर सकें। Freelancer.com, Fiverr, upwork.com, Pay-per-hour इत्यादिजैसी वेबसाइट आपको फ्रीलान्स नौकरी और प्रोजेक्ट प्रदान करती है। और आप इन वेबसाइट के द्वारा रु 300+ से ऊपर कितने भी पैसे कमा सकते हो।

लेकिन याद रखें, आपको अपना कार्य पूरा करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा और इसे आपके ग्राहक द्वारा अप्रूवल दिया जायगा। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि काम में कई बार परिवर्तन भी किया जा सकता है जब तक कि ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया जाता। कुछ साइटें आपको एक पेपाल खाता (Paypal Account) बनाने के लिए भी कह सकती हैं, क्योंकि अधिकांश ग्राहक इसके माध्यम से भुगतान करना पसंद करते हैं। अगर आपका पेपाल पर अकाउंट नहीं है तो आप (LINK) यहां से बहुत ही सरल तरीके से बनाना सिख सकते है

2. अपनी खुद की वेबसाइट शुरू करें

अपनी खुद की वेबसाइट शुरू करें (Start Own Website)

अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लिए ऑनलाइन पर्याप्त सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए । इसमें डोमेन (Domain), टेम्प्लेट (Template) और आपकी वेबसाइट (Website) के लिए डिज़ाइन चुनना होगा और इसके बाद आपकी वेबसाइट बनने के लिए तैयार हो जायगी। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर कंटेंट, सर्विस या प्रोडक्ट डाले जिसके द्वारा लोगो की मदद हो और उसको ढूंढ़ते हुए वेबसाइट पर लोग आते है जिसको हम विजिटर बोलते है।

जब बहुत ज्यादा मात्रा में विजिटर आने लगते है तो आप गूगल एडसेंस का उपयोग कर के अपनी वेबसाइट पर एड लगा सकते हो और विजिटर उस एड पर क्लिक करते है तो आपको उस क्लिक के पैसे मिलते है। आपकी वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफ़िक आएगा, उतनी ही अधिक कमाई की संभावना होगी।

3. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)

एक बार जब आपकी वेबसाइट बहुत अच्छे से चल रही होती है और बहुत ज्यादा संख्य में विजिटर आने लगते है, तो दूसरी कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर वेब लिंक डालने की अनुमति देकर एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) का विकल्प चुनें सकते है । जब आपकी वेबसाइट के विजिटर(Visitors) इस तरह के लिंक पर क्लिक करके सामान या सर्विस खरीदते हैं, तो आप इससे पैसे कमाते सकते हैं। जितने ज्यादा लोग उस एफिलिएट लिंक के द्वारा सामान या सर्विस खरीदते है उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलते है।

4. रिव्यु लिख कर पैसे कमाए

Survey, Search and Review

रिव्यु लिखने का शोक किसको नहीं होता है मगर क्या आपको पता है कि रिव्यु लिखने के भी पैसे मिलते है। कुछ वेबसाइट रिव्यु लिखने के पैसे देती है और कुछ पॉइंट देती है जिसको रीडीम कर के अकाउंट में पैसे आ जाते है। अगर कोई सी वेबसाइट बैंक का विवरण मांगती है या कमीशन लेने के लिए बोलती है तो वो वेबसाइट धोका दे रही है। इस लिए आपको अत्यधिक सावधानी के साथ इस मार्ग का उपयोग करना होगा।

5. वर्चुअल असिस्टेंट

वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual assistant)

एक वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual assistant) अपने घर से सभी चीज़ को कॉरपोरेट करता है। वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual assistant) मूल रूप से अपने ग्राहकों के साथ दूर से काम करते हैं। जब आप एक र्चुअल असिस्टेंट के रूप में काम करते हैं, तो आप एक नौकरी के रूप में काम करना चुन सकते हैं या आप अपना खुद का बिज़नेस सेटअप कर सकते हैं।

वर्चुअल असिस्टेंट फोन कॉल करना , ईमेल पत्राचार, इंटरनेट रिसर्च , डेटा एंट्री , शेड्यूलिंग अप्वाइंटमेंट्स , एडिटिंग, राइटिंग , बुक्कीपिंग , मार्केटिंग, ब्लॉक मैनेजमेंट, प्रूफरीडिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ग्राफिक डिज़ाइन, तकनीकी सहायता, ग्राहक सेवा, कार्यक्रम कि योजना बनाना और सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि काम कर सकता है।

यदि आपके पास कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है और आप MS Office जैसी एप्लिकेशन का उपयोग करने में सक्षम हैं, तो आप सिर्फ अपवर्क, 24/7 वर्चुअल असिस्टेंट, असिस्टेंट मैच, eaHelp, फ्रीलांसर, फ्लेक्सजॉब्स, पीपल प्रति घंटा, Uassist.Me, वावा वर्चुअल असिस्टेंट, वर्चुअल स्टाफ फाइंडर, बोल्डली, ज़िरतुअल इत्यादि जैसी साइटों पर साइन अप कर सकते हैं।। एक वर्चुअल असिस्टेंट  500 रुपये की सीमा में प्रति घंटे 4,000 रुपये की कमाई करता है।

6. अनुवाद करना

अनुवाद करना (translate)

अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा को जानने से आपको कुछ रुपए कमाने में भी मदद मिल सकती है। कई वेबसाइटें हैं जो अनुवाद करने के प्रोजेक्ट पर ऑफर देते है। जिन्हें एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने की आवश्यकता होती है। इसमें अंग्रेजी से अलग कुछ अन्य भाषा शामिल हो सकती हैं जैसे- स्पैनिश (Spanish), फ्रेंच (French), अरब (Arab), जर्मन (German) इत्यादि ।

अगर आप अलग-अलग भाषा जानते हो तो आप दुनिया भर के कोई से भी कौने में बैठ कर काम कर सकते है आपको एक पेशेवर अनुवादक बनने के लिए  freelancer.in, fiverr.com, worknhire.com या upwork.com  एक मंच प्रदान करता है। इन सब वेबसाइट में ट्रांसलेट वाले प्रोजेक्ट पर बोली लगती है। जो  1 रुपये से 5 रुपये/ शब्द की सीमा में भुगतान कर सकते हैं। और कुछ भाषाओं के लिए 10 रुपये तक जा सकता है।

7. ऑनलाइन ट्यूशन

ऑनलाइन ट्यूशनिंग (Online tutoring)

यदि आप किसी स्पेशल विषय के एक्सपर्ट हैं, तो आप लोगों को ऑनलाइन ट्यूशन देकर रुपए कमा सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशनिंग (Online tutoring) देश भर में सभी उम्र के छात्रों के साथ ऑनलाइन जुड़ने का एक साधन है।

इन वेबसाइट पर tutor.com, yup.com, tutorindia.net  आदि पर एक प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन ट्यूटर के रूप में साइन अप (Sign up) कर सकते हैं और उन विषयों या कक्षाओं को सूचीबद्ध कर सकते हैं जिन्हें आप पढ़ाना चाहते हैं।

अधिकांश प्लेटफ़ॉर्म आपको आसान सा फार्म भरने के लिए कहंगे, और फिर एक शिक्षण डेमो को अपने विशेषज्ञों को देना होगा। एक बार सेलेक्ट होने के बाद प्रोफ़ाइल निर्माण किया जाएगा। एक बार जब आप वेबिनार में भाग लेते हैं, तो आपको एक शिक्षक के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा और संचालन करने के लिए आपके ऑनलाइन सेशंस मिलेंगे। शुरुआती लगभग 200 रुपये प्रति घंटे से हो सकती है, एक्सपर्ट  और विशेषज्ञता को लगभग 500 रुपये प्रति घंटे हो सकते है।

8. सोशल मीडिया

सोशल मीडिया (Social media)

फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram) और स्नैपचैट (Snapchat) जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दोस्तों और अजनबियों के साथ बातचीत करने के अलावा पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है। कंपनी और लोकप्रिय ब्रांड अपने प्रोडक्ट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया रणनीतिकारों का भुगतान करते हैं। याद रखें अगर आपका कंटेंट यूनिक है या अच्छी सर्विस है तो आपका कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने लायक हो सकता है और आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

9. वेब डिजाइनिंग

वेब डिजाइनिंग (Web designing)

सभी बिज़नेस के मालिक टेक्नोलॉजी लवर नहीं होते हैं, लेकिन सब चाहते है कि कुछ घंटो में ही वेबसाइट उनके हाथ में हो। जिन्हे टेक्नोलॉजी वाली चीज़ो में ज्यादा मजा आता है (विशेष रूप से वेबसाइटों से संबंधित) वह छोटे बिज़नेस वालो को अपनी वेबसाइट बनाने में मदद कर सकते है या उनके लिए वेबसाइट बना सकते है। और इससे आप पैसे भी  कमा सकते हो। वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग और वेब डिजाइनिंग (Web designing) बहुत जरूरी है मगर अब बिना कोडिंग के भी वेबसाइट बना सकते है

इसके अलावा, वेबसाइटों को हर साल मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है और उन्हें लगातार अपडेट की आवश्यकता होती है, जिससे आप हर साल अपने क्लाइंट से पैसे कमा सकते है।

10. कंटेंट राइटि‍ंग

कंटेंट राइटिंग (Content writing)

कंटेंट राइटिंग (Content writing) के लिए ऑनलाइन एक अच्छा प्लेटफॉर्म है राइटिंग के आधार पर आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा आकर्षण बना सकते है और राइटिंग की वजह से अच्छा भुगतान मिल जाता है। अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में एक टॉपिक में एक्सपर्ट बने और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए। या आप अपनी वेबसाइट बना कर अपनी वेबसाइट पर खुद के कंटेंट बनाये जिससे लोगो मदद हो और वेबसाइट द्वारा भी पैसे कमा सकते हो।

11. ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग (Blogging

ब्लॉगिंग (Blogging) एक शौक, रुचि और जुनून के साथ शुरू होता है और जल्द ही ब्लॉगिंग कई ब्लॉगर्स के लिए एक कैरियर बन जाता है।  ब्लॉग शुरू करने के दो तरीके हैं: आप या तो WordPress या Tumblr या Blogger के माध्यम से एक ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें किसी निवेश (investment) की आवश्यकता नहीं है,

या फिर आप सेल्फ-होस्ट ( Self-hosted) के माध्यम से एक ब्लॉग बना सकते हैं। इसके बाद आपको डोमेन और सर्वर होस्टिंग स्थान (Server hosting space) पर पैसे खर्च करने होंगे जो आपको 3,000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति वर्ष के बीच खर्च आ सकता हैं। सेल्फ-होस्ट (Self-hosted) किए गए ब्लॉगों का एक अतिरिक्त लाभ है कि यह आपको अपनी वेबसाइट के सभी चीजों को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है। और पूरी वेबसाइट पर आपका ही नियंत्रण रहता है।

लेकिन याद रखें, ब्लॉगिंग के जरिए कमाई करने में भी काफी समय और मेहनत लग सकती है। कुछ लोगो के लिए वास्तव में ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए पूरे वर्ष तक का समय लग सकता है। इसलिए बोलते हैं कि ब्लॉगिंग में बहुत सारा सबर होना चाहिए।

12. यूट्यूब

यूट्यूब (Youtube)

यदि आप ब्लॉग और कंटेंट राइटिंग के माध्यम से अपने विचारों लिखने में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो वीडियो प्रस्तुति बनाने के लिए अपने कैमरे का उपयोग करें। अपना YouTube चैनल बनाएं, वीडियो अपलोड करें और उनसे पैसे कमाना शुरू करें। एक श्रेणी या विषय चुनें जिसे आप वीडियो बनाना शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पहले अच्छे से सोचे की आपका ऐसा विषय है जो बहुत सारे लोग वीडियो देखने में दिलचस्पी लेंगे। आपको यूट्यूब चैनल पर कुकिंग शो से लेकर राजनीतिक बहस तक सब कुछ देखने वाले लोग मिल सकते हैं।

आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, जो ब्लॉग के समान काम करता है। जैसे-जैसे आप अपने चैनल को लोकप्रिय बनाते हैं और देखने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे आपकी कमाई की संभावना भी बढ़ जाएगी।

13. किंडल इ-बुक

किंडल (Kindle e-Book)

यदि आप किताबें लिखना पसंद करते हैं, तो आपके पास एक विकल्प है कि आप ई-बुक को प्रकाशित कर सकते हैं, किंडल (Kindle eBook) पब्लिशिंग करने के बाद अमेज़न (Amazon) पर लाखों पाठकों तक पहुंचा सकते हैं। प्रकाशन में 5 मिनट से भी कम समय लगता है और आपकी पुस्तक 24-48 घंटों के भीतर दुनिया भर में किंडल स्टोर्स पर दिखाई देती है। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, भारत, फ्रांस, इटली, स्पेन, जापान, ब्राजील, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया तक के ग्राहकों को बिक्री पर 70 प्रतिशत तक की रॉयल्टी प्राप्त कर सकते हैं।

white falcon publishing और pblishing.com आपकी पुस्तक प्रकाशित करने और पैसा कमाने के लिए दो अन्य स्थान हैं।

14. अपने सामान को ऑनलाइन बेचना

अपने सामान को ऑनलाइन बेचना (Selling your product online))

यदि आप सामान को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते हैं। जैसा कि पहले से ही इस बाजार में खानपान के लिए बहुत सारी प्रतियोगिता और कई मौजूदा वेबसाइटें हैं, सामान के मामले में एक जगह बनाने की कोशिश पर विचार किया जा सकता है। या, आप बेचने के लिए अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस को एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने और दिखाने में वृद्धि हो सकती है। उसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

15. पीटीसी साइट्स

पेड-टू-क्लिक-पीटीसी (Paid-To-Click- PTC) साइट्स

कई वेबसाइटें विज्ञापनों पर क्लिक करने के पैसे देते हैं। इसलिए, उन्हें पेड-टू-क्लिक-पीटीसी (Paid-To-Click- PTC) साइट्स कहा जाता है। एक प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले कुछ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है जो विज्ञापन पर क्लिक करने के पैसे देते हैं। इसमें सारी वेबसाइट एकदम सही नहीं होती हैं कुछ वेबसाइट छल से आपसे पैसे यह कमीशन भी ले सकती हैं। तो आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है आप ySense और NeoBux ऐसी कुछ PTC साइट्स पर रजिस्ट्रेशन कर के पैसे कमा सकते हैं या PTC साइट्स की अधिक सूची यहां चेक कर सकते है।

16. पीयर टू पीयर

पीयर टू पीयर (Peer to Peer)

अमेज़न (Amazon) और ओएलएक्स (OLX) ई-कॉमर्स वेबसाइटों के जैसी ही एक पीयर टू पीयर (Peer to peer) प्लेटफ़ॉर्म है। जहां पर लोग कुछ सामान या सेटअप के लिए पीयर टू पीयर मार्किट के द्वारा पैसा उधर लेते है। । पीयर टू पीयर उधर देने वाले मंच का उपयोग करके आप अधिक ऑर्गेनाइज्ड तरीके से दूसरों को पैसा उधार दे सकते हैं। पीयर टू पीयर प्लेटफार्मों की वसूली प्रक्रिया भी है और प्लेटफॉर्म की सेवाओं का उपयोग करने से पहले इसे समझना चाहिए। वर्तमान में, अर्जित ब्याज दर 13 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक कहीं भी हो सकती है। यह भी पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है।

17. डेटा एंट्री 

डेटा एंट्री (Data entry)

भारत में अभी भी बहुत से डेटा एंट्री (Data entry) कार्य उपलब्ध हैं। यह एक सबसे आसान काम है जिसे आप ऑनलाइन कर सकते हैं, और इसके लिए किसी विशेष स्किल की आवश्यकता नहीं है। आपके पास बस एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, तेज़ टाइपिंग स्किल और इंफॉर्मेशन पर ध्यान देने की क्षमता होनी चाहिए। अधिकांश फ्रीलांसिंग वेबसाइट इन नौकरियों को सूचीबद्ध करती हैं। मैंने 7 वेबसाइट की सूची बनाई है जिस पर आप डाटा एंट्री कर सकते हैं, और आप उनमें से किसी पर भी साइन अप करके 300 रुपये से 1,500 रुपये प्रति घंटे की कमाई शुरू कर सकते हैं।

18. फोटोग्राफी और पेंटिंग

फोटोग्राफी और पेंटिंग (Photography and Painting)

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है। तो आप अपने फोटोग्राफी के शौक को पूरा करने के साथ इसमें पैसे भी कमा सकते हो। इसके लिए दो अच्छी वेबसाइट photolia.com और shutterstock.com है इसमें आप साइनअप करके अपने फोटो को अपने अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं। जिसको आपकी फोटोग्राफी अच्छी लगेगी, वह आपके फोटो को खरीद सकता है इस तरीके से आप अपनी फोटोग्राफी से पैसे कमा सकते हैं। और आप अपनी फोटोग्राफी की अच्छी कीमत पा सकते हैं। इसके बाद वही पेंटिंग की बात करें तो सबसे अच्छा विकल्प ebay.com है जहां पर रजिस्ट्रेशन करके उसी तरीके से आप अपनी पेंटिंग की अच्छी कीमत पा सकते हैं।

19. फाइवर

फाइवर (Fiverr)

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने स्किल्स (Skill) को फाइवर (Fiverr) पर बेच सकते हैं जिसकी कीमत $5 से शुरू होता है हर एक Sell को एक Gig (जिसमें सभी जानकारी होती है) कहा जाता है जब कोई उपयोगकर्ता आपका Gig खरीदता है तो उसके बदले आपको $5 मिलते हैं। पर फाइवर (Fiverr) पर सेल (Sell) का 20% खुद रख कर बाकी आपको दे देते हैं फाइवर (Fiverr) पर काम करना बहुत ही आसान होता है। मैंने खुद भी काम किया है अगर आपको भी ऐसा कोई टैलेंट है तो आप आज ही रजिस्टर करें।

20. यू आर एल शॉर्टनर

यू आर एल शॉर्टनर (URL Shortener)

यू आर एल शॉर्टनर (URL Shortener) का मतलब होता है किसी भी URL को छोटा कर देना। अब आप सोच रहे होंगे की URL को Short करने की क्‍या जरुरत है और इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है। वैसे आपका सोचना भी बिलकुल जायज है।

इसका जवाब है की लम्बे और बड़े URL किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप किसी के साथ कोई लिंक शेयर करना भी चाहें तब भी आपको बड़े URL से जरुर घृणा होगी। ऐसे में यू आर एल शॉर्टनर (URL Shortener) बहुत ही ज्यादा काम आते हैं।

वैसे आपने शायद Google Shortner (Goo.gl) का नाम पहले सुना होगा, जिसका इस्तमाल यू आर एल शॉर्ट (URL Short) करने के लिए होता है। लेकिन गूगल ने इस सेवा को बंद करने का सोचा है। वैसे तो ये एक नि: शुल्क सेवा थी। इसके जगह में आप बहुत ही दुसरे शॉर्टनर का भी इस्तमाल कर सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा जेब खर्च भी निकाल सकते हैं।

इसके लिए आपको बस बड़े लिंक (जिसे आप Share करना चाहें) उन्हें shortner websites के मदद से short करना होता है। और जब आप इन्हें share करते हैं जब भी विजिटर इस लिंक को open करता है तब उसे पहले एक ad दिखाई पड़ता है और इसके बाद ही वो main website को विजिट कर सकता है। अब इस ads को देखने के आपको पैसे मिलते हैं।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी यू आर एल शॉर्टनर (URL Shortener) उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से बहुत सी Fake हैं। और बहुत सी बहुत ही कम भुगतान प्रदान करती है। इसलिए मैंने बहुत अच्छी वेबसाइट की एक लिस्ट तैयार की है, लिस्ट में से कुछ वेबसाइट मैं नीचे दे रही हूँ। जिनका इस्तमाल आप अच्छे से कर सकते हैं।

इनमें से मैंने सभी वेबसाइट को इस्तेमाल तो किया है लेकिन मेरी राय में सबसे बढ़िया और अच्छी वेबसाइट Stdurl.com है। इसीलिए मैंने इसको फर्स्ट नंबर पर रखा है इसका यूजर इंटरफेस (User interface) बहुत ही बढ़िया है और इसमें रु 100+ पर भुगतान की सुविधा भी होती है। साथ में इसमें Ads भी ज्यादा नहीं आते हैं जो दूसरे उपयोगकर्ता को परेशान करें ।

वैसे आपको Ads दिखाने के पैसे मिलते हैं और उसके साथ आपको उस लिंक को किसी और को भेजे तो भी पैसे मिलते हैं मतलब कि अगर आपके लिंक से किसी ने रजिस्ट्रेशन किया तब इसके लिए आपको कुछ कमीशन प्राप्त होते हैं।

21. ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमायें

ऑनलाइन सर्वे (Online Paid Survey)

यह तरीका बहुत ही अच्छा और सरल माना गया है ऑनलाइन पैसे कमाने का यह तरीका लोगों के बीच सबसे ज्यादा सामान्य और प्रसिद्ध है क्योंकि इसमें उपयोगकर्ता को अपने दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती है। बस बताए गए अनुदेश का पालन करना है ऐसे कार्य पूरा करने पर आपको यह कंपनियां कुछ पैसे देती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी आसान काम के लिए यह कंपनियां आपको पैसे क्यों देती हैं तो इसका जवाब है कि यह ऑनलाइन सर्वे (online surveys) को मुख्य रूप से सर्वे कंपनियां चलाती हैं। यह सर्वे कंपनियां आमतौर पर प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में इंटरनेट यूजर के राय और जांच पड़ताल करने के लिए उन्हें पैसे देती हैं । यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके की तलाश में है तो किसी भरोसेमंद कंपनी के साथ रजिस्टर करने के बारे में सोचें और आगे बढ़े।

यहां पर इंटरनेट में धोखा देने वाली कंपनियों की संख्या ज्यादा है तो ऐसे में मेरी मानो तो इस तरीके को सबसे अंतिम में रखें। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पहले ध्यान से कंपनियां के टर्म्स एंड कंडीशन को पहले पढ़े और फिर उचित जांच पड़ताल के अनुसार ही रजिस्ट्रेशन करें।

22. अपनी स्किल को बेचें

Sellig Your Skill

यहां पर स्किल (Skill) का मतलब है खुद का टैलेंट या इंटरनेट से जुड़ी स्किल जैसे SEO, SMO, Colding, वेब डिजाइनिंग (Web Designng), लिंक बिल्डिंग (Link Bulding), लोगो डिजाइनिंग (Logo Desinging) इत्यादि। दिन-ब-दिन इंटरनेट मार्केटिंग बढ़ रहे हैं। तो लोग अपने ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट को ढूंढते हैं जो पैसे के बदले उनका काम बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से कर देते हैं।

अगर आप भी ऐसे ऑनलाइन काम में माहिर हैं तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, जिसमें आप माहिर हो। उससे पैसे कमाने का सबसे बेहतर प्लेटफार्म  fiverr.com, freelancer.com है और भी बहुत सारे वेबसाइट हैं पर यह सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है ।

23. स्मार्टफोन के जरिये पैसे कमाना

स्मार्टफोन के जरिये पैसे कमाना (Earn Money Through Your Smartphone)
इस चलती बढ़ती टेक्नोलॉजी में आजकल हर किसी के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है। जरूरी नहीं है कि आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर हो तो ही आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। मुझे आशा है हर किसी के पास अब एक स्मार्टफोन जरूर होगा अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो आप एक बार पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन की लिस्ट को जरूर देखें।

यहां पर मैंने कुछ एप्लीकेशन की लिस्ट बनाई है। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए कोई महंगा फोन की जरूरत नहीं है बस आपके पास इंटरनेट का होना जरूरी है। अगर आप इन एप्लीकेशन के पैसे कमाने वाली चीज़ो को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।

24. ग्राफिक डिजाइन

ग्राफिक डिजाइन (Graphic design)

अपने आस-पड़ोस या शहर में घूमकर देखे और मुझे यकीन है कि आप बहुत बढ़िया डिजाइन वाले कई स्थानीय बिजनेस को देखेंगे जैसे की वेबसाइट डिजाइनिंग, बैनर डिजाइनिंग, विजिटिंग कार्ड डिजाइनिंग इत्यादि। ग्राफिक डिजाइनर के लिए आप एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop), एडोब इलस्ट्रेटर ( Adobe Illustrator), वेणग्गे (Venngage), स्टैंसिल (Stencil) और विस्मे (Visme) जैसे एप्लीकेशन टूल इस्तेमाल करने आने चाहिए, फिर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन डिजाइनिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

25. रिमोट कंपनी में शामिल हों

रिमोट कंपनी में शामिल हों (Join Remote Company)

अगर आप अपना करियर पूरी तरह से बदलना चाहते हैं और ऑनलाइन काम करना शुरू कर रहे हैं, तो हजारों कंपनियां ऐसी हैं जो नौकरी कराना चाहती हैं, जहां ये परवाह नहीं है कि कौनसी जगह से नौकरी कर रहे हो।

अधिक से अधिक कंपनियों और स्टार्टअप विशेष रूप से घर बैठे नौकरी प्रदान कर रही है। कोई भी व्यक्ति घर से ही किसी भी कंपनी का काम कर सकता है उसको रेमोटिक कंपनियों के नाम से भी जाना जाता है। इसमें व्यक्ति को घर से कंपनी तक जाना जरूरी नहीं है वह घर बैठे ही सारा काम कर सकता है इस प्रकार कंपनी उसके प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसों का भुगतान कर देती है।

यदि आप रुचि रखते हैं, तो आज दूरस्थ नौकरी खोजने के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है जैसे- Flexjobs, SolidGigs, We Work Remotely, Remote.co इत्यादि।

26. JustAnswer पर सवाल के जवाब देना

JustAnswer पर सवाल के जवाब देना (Answer to Question On JustAsnwer)

यदि आप किसी विशेष चीज में अच्छी जानकारी रखने वाले व्यक्ति हैं और आपको प्रश्न के उत्तर देना बहुत अच्छा लगता है तो आप JustAnswer पर सवालों के जवाब देने के लिए साइन अप कर सकते हैं, और अपने द्वारा दिए गए जवाब से आप पैसे भी कमा सकते हैं। वकीलों, डॉक्टरों, यांत्रिकी, जानवर के डॉक्टर इत्यादि मदद के लिए लोग हर महीने हजारों सवाल पूछते हैं। आवेदन करने के लिए, अपने एक्सपर्ट सत्यापन, नॉलेज (जानकारी), और पहचान के रूप में भरने की आवश्यकता होती है।

27. वेबसाइट फ्लिपिंग

वेबसाइट फ्लिपिंग (Website Flipping0

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए वेबसाइट फ्लिपिंग भी एक हॉट बिजनेस है। यहां आप सिर्फ डोमेन का सौदा नहीं करते हैं। इसमें डोमेन के साथ वेबसाइट का भी सौदा किया जाता है इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी, इस पर 3-6 महीने या उससे अधिक समय तक काम करना होगा ताकि आप वेबसाइटों से पैसा कमाना शुरू कर सकें।

कमाई के बाद, आप उस साइट को फ़्लिपा, एंपायरफ्लिप्स इत्यादि जैसी वेबसाइट पर नीलाम कर सकते हैं। आप अपनी मासिक कमाई का 15-20 गुना मूल्य उस वेबसाइट से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

एक नई साइट बनाने और इस नई साइट को विकसित करने की तुलना में पुरानी साइटों को विकसित करना बहुत आसान है। कई अनुभवी लोग Flippa से वेबसाइट खरीदते हैं, इन साइट्स पर 3-4 महीने काम करते हैं और डबल या ट्रिपल इनकम करते हैं।

28. वेबिनार

'वेबिनार' (Webinar)

'वेबिनार' (Webinar) शब्द 'वेब' और 'सेमिनार' का मिश्रण है। एक वेबिनार इंटरनेट पर आयोजित एक कार्यक्रम है जिसमे वेब से सम्बंधित चर्चा तथा जानकारी देने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है। जो विशेष रूप से ऑनलाइन ऑडियंस द्वारा भाग लिया जाता है। यह इसे एक वेबकास्ट से अलग करता है, जिसमें फिजिकल ऑडियंस दर्शकों की उपस्थिति भी शामिल है। वेबिनार के विकल्प के रूप में उपयोग किए जाने वाले अन्य शब्द वेब इवेंट, ऑनलाइन सेमिनार, वेबकास्ट, वेब लेक्चर और वर्चुअल इवेंट हैं। कई वेबिनार सेवाएं लाइव स्ट्रीमिंग के विकल्प या आपके वेबिनार को रिकॉर्ड करने और बाद में यूट्यूब और अन्य वीडियो सेवाओं को प्रकाशित करने की क्षमता प्रदान करती हैं।

29. ऑनलाइन मेंटर

ऑनलाइन मेंटरिंग (Online mentor)

ऑनलाइन मेंटरिंग (Online mentor) एक सहायक व्यक्ति होते है जिसमें अधिक अनुभवी जानकार व्यक्ति कम अनुभवी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन करने में मदद करता है। सलाह देने वाले व्यक्ति की तुलना में सलह लेने वाला बड़ा या छोटा हो सकता है, लेकिन उसके पास किसी एक विषय के क्षेत्र में एक्सपर्ट होना चाहिए। अगर आप किसी चीज़ में माहिर है तो आप ऑनलाइन मेंटरिंग के जरिये लोगो मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और तरीके में से एक है।

30. ऑनलाइन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बने

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) एक प्रभावशाली व्यक्ति होता है। जो किसी एक विशिष्ट सोशल मीडिया इंडस्ट्री में विश्वसनीयता के साथ फॉलोअर्स स्थापित करते है। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दूसरे व्यक्ति तक पहुँचता है, और वे अपनी इनफार्मेशन, जानकारी और फॉलोअर्स के आधार पर दुसरो व्यक्ति को उसके ब्रांड या प्रोडक्ट का प्रमोशन के लिए कन्वेंस करते है जिसके द्वारा वो पैसे कमा सकते है।

क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई फीस भरने की भी जरूरत पड़ती है?

इसका जवाब हां भी है और नहीं भी है। कुछ ऐसे जरिए हैं जिसमें आपको ऑनलाइन फीस देने की जरूरत होती है वहीं कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसमें कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

ऑनलाइन से हम रोज कितने पैसे कमा सकते हैं ?

इस बात का कोई सरल जवाब नहीं है आप हर रोज कितने पैसे कमा सकते हैं। यह बात आप और आपके काम पर निर्भर है क्योंकि यह बात तो सब जानते हैं कि हम जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही हमको उसकी कीमत मिलेगी वैसे आपके काम करने का तरीका और आपका एक्सपीरियंस भी काफी मायने रखता है। एक बात तो आप जरूर समझ जाएं कि ऑनलाइन में पैसे कमाने की कोई सीमित तरीके नहीं है, हां लेकिन सभी दरें हर किसी के लिए नहीं हैं इसलिए वही चुने जिसके विषय में आपको जानकारी और रुचि हो इसके साथ आप लोगों को कुछ नया सिखा सकते हैं।

निष्कर्ष

मैंने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 तरीके बताएं हैं। जिसके आधार पर अलग-अलग तरीकों से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अब आपको निर्णय लेना है, कि आपको कौन सा तरीका सबसे ज्यादा सरल और अच्छा लगा। इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। और अगर इससे भी अलग ऑनलाइन पैसे कमाने के कोई भी तरीका आप जानते हैं तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

1 2 3 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Wiz Light Logo
ऑनलाइन हिंदी मैगज़ीन
पाए सारी जानकारी सीधे अपने मेलबॉक्स में. अपनी ईमेल डालें और क्लिक करे सब्सक्राइब.

Copyright © by Hindi Wiz. All Right Reserved.