किसको अपने बाल पसंद नहीं होते है हर कोई अपने बालो के साथ सजने सवरने में बहुत मेहनत करता है खासकर के लड़किया। अगर लड़कियों की बात करे तो, लड़किया अपने बालो के लिए बहुत जागरूक होती है। वो बाल को साफ़ और सुन्दर बनाने के लिए हर तरीका इस्तेमाल करती है और नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ से अपने बाल दूर रखती है।
मगर क्या होगा अगर आपके बाल टूटने या झड़ने लगते है तो?
सोच कर ही डर लगता है की सिर खाली लगने लगेगा और अच्छा हेयर स्टाइल भी नहीं बना पायंगे।
आपने शायद सुना होगा कि आपको कभी कभार शैंपू बदलने की आवश्यकता होती है। परम्परागत (Conventional) ज्ञान कहता है की जो भी शैम्पू आप इस्तमाल कर रहे हो तो आपके बालो को उसकी आदत हो जाती है या बाल टूटने लगते है।
अगर आपके बाल कम मुलायम लगते हैं, कम चमकदार दिखते हैं या थोड़ी देर बाद रूसी हो जाते हैं। तो ये समय बालो की देखभाल करने का है।
जब आपके बाल टूटने या गिरने लगते हैं, तो शायद इसलिए क्योंकि आपके आस पास के वातावरण में कुछ बदलाव हुए है। जैसे -
ये सभी चीजें आपके बालों में बदलाव लायेंगी, तो फिर आपको शैम्पू बदलने की ज़रूरत है।
लेकिन अगर आपके सिर में बहुत सारा डैंड्रफ है और वो सिर में खुजली पैदा करता है। तो वो स्टाइलिंग प्रोडक्ट, ड्राई शैम्पू और यहां तक कि आपके भरोसेमंद पुराने शैम्पू और कंडीशनर आदि की वजह से बन सकता हैं या फिर बाल को अच्छे से ना धुलने की वजह से।
[INSERT_ELEMENTOR id="2977"]
अगर ऐसा है, तो कुछ आसान से तरीको से सुधार कर सकते हो:-
यदि आप एक ऐसे शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग कर रहे हैं जो आपके बालों के लिए काम करता है, चाहे वह ऑयली (oily) हो, ड्राई (dry ) हो, घुंघराले (curly) हो या फ्लैट (flat) हो, उन्हें लंबे समय तक काम करता है। और अगर आपको थोड़ा भी लगता है की शैम्पू और कंडीशनर आपको फिट नहीं हो रहा है तो आप दूसरा इस्तेमाल कर सकते हो या डॉक्टर से सलाह ले सकते हो। अन्यथा आपके जूनून पर निर्भर करता है की आप अपने बालो का कितना ध्यान रखते हो।
अगर आपके भी बाल टूटे या डैंड्रफ हुआ हैं तो मुझे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं की अपने उसको ठीक करने के लिए क्या क्या किया।