लोग शॉवर में गाना क्यों गाते हैं?

चलो आज स्वीकार करते हैं अगर ,आपने अपने जीवन में साबुन में लथपथ होकर गाने की धुन को निकालने के लिए शॉवरहेड को पकड़ा है। और गाने को शॉवर में पूरी तरह से संतोषजनक गाया हैं। तो आपको वैज्ञानिक कारण जानने की जरूरत है कि हम ऐसा क्यों करते है।

हर कोई बाथरूम में एक रॉक स्टार है, चाहे आपके पास "एरेथा फ्रैंकलिन" जैसी आवाज़ हो या आप माधुर्य राग का ज्ञान रखते है।

क्या आपने कभी इस घटना के बारे में सोचा है? अगर कोई हमें पैसे भी देकर बोले कि हमे सार्वजनिक स्थान पर गाना है , तो हम से 75 प्रतिशत लोग गाना नहीं गायंगे। मगर हम बिना शर्मिंदगी के शॉवर में बिना डरे या बिना कुछ सोचे आराम से गा सकते है।  मानो या न मानो, हमारे शॉवर में गाने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण है।

शॉवर में  गाना गाने का वैज्ञानिक कारण

शॉवर में  गाना गाने का वैज्ञानिक कारण (Scientific reason to sing in the shower)

सबसे पहले, आइए देखते कि हम शॉवर में आराम से गाना कैसे गा सकते है। बहुत से लोगों के  लिए जब वे पूरे दिन अकेले होते हैं तो शॉवर का दिन एकमात्र नहाने का समय है।

मगर वही दूसरे लोग जब गर्म स्थान, यात्रा या टेंशन से गुजरते है तो वो शॉवर लेने का निर्णय लेते है। जिससे उनका तनाव शॉवर से कम हो जाता है। और वो व्यक्ति तनाव मुक्त होने लगता है और रिलैक्स महसूस करते हैं। तो आपका मस्तिष्क डोपामाइन जारी करता है, जो आपके रचनात्मक को बढ़ावा दे सकता है। इससे ये पता चला है, कि गाना गाने पर आपको बहुत अच्छा महसूस कराने में मदद करता है।

[INSERT_ELEMENTOR id="2961"]

जब आप गाना गाते है तो साँस ज्यादा लेने की वजह से खून में अधिक ऑक्सीजन प्राप्त होने लगता है। और इससे रक्त का बहाव अच्छा हो जाता है, जो आपके शरीर और मूड को बेहतर बनाता है। इससे एक बात तो साफ़ है कि जब आप गाना गा रहे होते है, तो आप वास्तव में अपनी समस्याओं के बारे में सोचते नहीं है।

शावर में गाना गाने का फायदा

आप बाथरूम से बेहतर साउंड सिस्टम नहीं ढूंढ सकते है, क्योंकि बाथरूम की टाइलें ध्वनि को बहार नहीं निकलने देती है, इसलिए आपकी आवाज़ दूर जाने से पहले बाथरूम के चारों ओर आगे-पीछे उछलती है। क्योंकि शॉवर एक छोटी सी जगह है, यह आपकी आवाज को बढ़ा देता है और यहां तक ​​कि एक छोटे से बेस को जोड़ता है, जिससे आपकी गाने की ध्वनि अधिक शक्तिशाली हो जाती है। जिससे आपको गाना गाने में काफी मजा आने लगता है और साथ ही अच्छा महसूस करते है।

ध्वनि का उछलना भी आपके गाने के स्टाइल को एक प्रभावशाली प्रभाव देता है, जो आपकी आवाज़ को लंबे समय तक हवा में घुमाये रखता है और आपके गायन में भिन्नता पैदा करता है। यह आपकी असली आवाज की तुलना में काफी बेहतर बनाता है। जो एक आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है।

हम शावर में सिर्फ इसलिए नहीं गाते हैं क्योंकि वो गाना हमारे दिमाग में होता है । बल्कि गाना गाने के कई कारण हो सकते है : तनाव से राहत, खुशी, महान ध्वनिकी, या शायद सिर्फ इसलिए कि हम अपनी आवाज़ सुनना पसंद करते हैं। मैं ज्यादातर जब जब गाना गाती हूँ तो मुझे तनाव से मुक्ति मिलती है और मुझे मेरी आवाज सुनना भी पसंद है। मगर चाहे आपके पास कोई भी कारण हो, उसे बनाए रखें। यह आपके लिये अच्छा है।

अगर आपने कभी भी ऐसी कोशिश नहीं की है, तो एक गाना चुनें, शॉवरहेड को पकड़ो और गाना गाने के लिए शुरु हो जाओ। यदि अगर अपने ऐसा किया है, तो मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बताओ कि आपके गाना गाने का क्या कारण है और सबसे ज्यादा कौनसा गाना गाते हो।

1 2 3 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Wiz Light Logo
ऑनलाइन हिंदी मैगज़ीन
पाए सारी जानकारी सीधे अपने मेलबॉक्स में. अपनी ईमेल डालें और क्लिक करे सब्सक्राइब.

Copyright © by Hindi Wiz. All Right Reserved.