आज के समय में दाढ़ी रखने का ट्रेंड चल रहा है। हर इंसान नए नए लुक में दाढ़ी रखने का शौक रख रहे है मगर क्या आपने कभी सोचा है की आपकी दाढ़ी में भी कीटाणु हो सकते है?
यदि आप एक ठोस कारण ढूंढ रहे है अपनी दाढ़ी को मुंडवाने या शेविंग कराने का, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद शेविंग कराने का जरूर सोचेंगे। हाल ही में एक अध्ययन से पता चला है कि पुरुषों की दाढ़ी में कुत्ते के त्वचा से भी अधिक कीटाणु (बैक्टीरिया) हो सकते है।
रेडियोलॉजी के यूरोपीय जर्नल के अध्ययन के अनुसार अध्ययन से पता चला है कि पुरुषों की दाढ़ी में कुत्ते के त्वचा से भी अधिक कीटाणु (बैक्टीरिया) हो सकते है। हालांकि वो दाढ़ी के होने का विरोद्ध नहीं कर रहे थे बल्कि रिसर्चर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि जो एमआरआई स्कैनर का उपयोग पहले कुत्तों पर किया गया था क्या वह मनुष्यों के उपयोग के लिए सुरक्षित रहेगा या नहीं ।
दुनिया में हर एक ऐसी चीज होगी जिसके बारे में विशेषज्ञों को जानने की जरूरत होती है क्योकि विशेषज्ञ उस चीज़ पर रिसर्च करने के बाद उसके फायदे और नुकसान बहुत आसान तरीके से बता सकते है। तो जाहिर तौर पर अधिकांश पशु चिकित्सक क्लीनिक में पशु स्कैनिंग नहीं करते है।
इस लिए सभी वेट्स प्राइस पेट् स्पेसफिक मशीन (vets pricey pet-specific) में पैसे खर्च करने के बजाये रिसर्चर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे की क्या कुत्ते का मूल्यांकन सामान्य तोर पर इंसानो के अस्पताल में किया जा सकता है?
[INSERT_ELEMENTOR id="2990"]
इस मुद्दे को सुलझाने के लिए रिसर्चर ने 18 दाढ़ी वाले पुरुषों की त्वचा और लार के नमूनों का परीक्षण किया, जिसकी उम्र 18 से 76 साल तक थी, और 30 कुत्तों की त्वचा और लार के नमूने लिए जिसकी नस्ल सनौज़र (schnauzer ) से लेकर जर्मन शेफर्ड (German shepherd) तक थी । वैसे, कुत्तों की त्वचा के नमूने मजबूत कंधे के बीच से लिए गए थे, जो जाहिर तौर पर एक "विशेष रूप से अस्वास्थ्यकर" जगह है जहां कुत्तों पर त्वचा संक्रमण नियमित रूप से होते हैं।
अध्ययन में पाया गया कि सभी 18 पुरुषों की त्वचा और लार पर "उच्च माइक्रोबियल काउंट्स" (high microbial counts) बहुत ज्यादा था, लेकिन 30 कुत्तों में से 26 में उस तरह के अत्यधिक कीटाणु देखने को नहीं मिले।
सात विशेज्ञों ने मानव-रोगजनक रोगाणुओं के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, जो बैक्टीरिया के प्रकार हैं जो कुछ परिस्थितियों में लोगों को बीमार बना सकते हैं (कुत्तों में सिर्फ चार के साथ इस तरीके के कीटाणु दिखाई दिए थे)।
दाढ़ी वाले दोस्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि रिसर्चर इस छोटे से अध्ययन से यह निश्चित रूप से नहीं कह सकते हैं कि दाढ़ी वाले पुरुष बाकी मानव जाति की तुलना में स्वाभाविक रूप से रोगाणु हैं । (टीम ने लिखा, "सवाल शायद यह नहीं होना चाहिए कि क्या हम कुत्तों को अपने अस्पतालों में इमेजिंग कराने की अनुमति दें," बल्कि हमें स्वच्छता के ज्ञान और धारणा पर ध्यान देना चाहिए और समझना चाहिए कि हमारे रोगियों के लिए वास्तविक खतरा और जोखिम क्या है।")
अब आप भी अपने दोस्तों या किसी साथी के साथ ये जानकारी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी ये जानकारी मिल सके और वो पूरी सावधानी के साथ रहे। अगर आपको इससे कुछ जानकारी मिली है या हमसे इसमें कुछ रह गया तो आप हमको निचे कमेंट बॉक्स बता में सकते है।