Freelancer पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए?

आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जिससे आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हो। उसी में से एक freelancer.com प्लेटफॉर्म है। जहां पर आप नए तरीके के प्रोजेक्ट उठा सकते हो, जिस कला में आप माहिर हो जैसे ग्राफिक डिज़ाइन, वेब डिज़ाइन, वेब डेवलपर, एप डेवलपर इत्यादि जैसी, तो उस प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हो। या साथ ही बिड (Bid) का ऑप्शन भी आता है जिसमें आप बिड (Bid) लगाकर कोई प्रोजेक्ट ले सकते हो, और काम स्टार्ट कर सकते हो। यह इंडिया में बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है।

लोग इस पर बहुत ही विश्वास करते हैं क्योंकि इसमें आपका खाता की अच्छी तरह जांच की जाती है। और साथ ही भुगतान का खाता भी जांचा जाता है। और लोग फ्रीलांसिंग इस लिए करते है क्योंकि इसमें कोई बॉस नहीं होता सब अपनी मर्ज़ी से काम करते है। तो चलिए बात करते हैं Freelancer पर कैसे काम होता है।

 

Freelancer पर अपने खाते बनाएँ

फ्रीलांसर पर काम करने के लिए सबसे पहले Freelancer.com पर खाता बनाने की जरूरत है, और इसकी बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है। जो वास्तव में अप-वर्क (Upwork) की तुलना में आसान है।

फ्रीलांसर पर अपने खाते बनाएँ (Create your account at Freelancer.com)

Step:1 सबसे पहले  www.freelancer.com पर जाएं। आपको साइन अप (Sign Up) करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे। या तो दाईं ओर स्थित साइन-अप बटन पर क्लिक करें या पेज के बीच में वर्क (Work) के बटन पर क्लिक करें,

 

हायर एंड वर्क पर क्लिक करें। और फिर क्रिएट अकाउंट (Create Account) पर क्लिक करें

Step:2 साइन-अप (Sign Up) बटन या वर्क (Work) बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहाँ आपको अपना खाता विवरण भरना होगा होगा, जैसे कि आपका यूजर नाम (User Name) और पासवर्ड (Password)। अपनी डिटेल्स डालने के बाद आखिर में क्रिएट अकाउंट (Create Account) बटन पर क्लिक करें।

(Note- यदि आप  Sign up with facebook विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं, तो बस साइन अप (Sign Up) करें फेसबुक बटन पर क्लिक करें। इसके बाद कंटिन्यू अस (Continue As) बटन पर क्लिक करें और अपना यूज़र स्टेटस, यूजरनेम (User Name) और हायर एंड वर्क पर क्लिक करें। और फिर क्रिएट अकाउंट (Create Account) पर क्लिक करें)

 

अपनी स्किल (Skill) और विशेषताएं भरे

Step:3 अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी प्रोफाइल में अपनी स्किल (Skill) और विशेषताएं भरे जैसे कि लेखक (Content Writer), एप डेवलपर (App developer), वेबसाइट डिज़ाइनर (Website Designer) आदि और नेक्स्ट (Next) का बटन दबा सकते हैं, ताकि Freelancer.com आपको उन नौकरियों को दिखा सके जिनके लिए आप सबसे ज्यादा योग्य और एक्सपर्ट हैं। उसके बाद वह फिर आपका पूरा नाम, भाषा और एक्सपीरियंस के लिए पूछेगा तो आप सब भर के नेक्स्ट का बटन दबाएं।

 

पेपल, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के द्वारा सत्यापन

Step:4 उसके बाद नेक्स्ट स्टेप में आपसे पेमेंट खाते के सत्यापन के लिए पूछेगा। तो आप उसमें पेपल, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के द्वारा सत्यापन कर सकते हैं। जिससे बाद में कोई भी क्लाइंट किसी भी प्रोजेक्ट का भुगतान आसानी से कर सके।

Note- अगर आप पेमेंट खाते का सत्यापन अभी नहीं करना चाहते हैं या बाद में करना चाहते है। तो आप इसे छोड़ सकते हैं और स्किप फॉर नाउ (Skip for now) का बटन दबा सकते हैं।

 

फेशनल मेंबरशिप (Professional membership)

Freelancer.com डिफ़ॉल्ट के रूप में आपको प्लस मेंबरशिप (Plus membership) एक महीने तक निःशुल्क इस्तेमाल करने के लिए देता है। लेकिन महीने खत्म होने से पहले आप अपनी प्लस मेंबरशिप (Plus membership) को रद्द, डाउनग्रेड या अपग्रेड कर सकते हैं।

[INSERT_ELEMENTOR id="3194"]

प्रोफाइल सेटअप- जो ऑनलाइन फ्रीलांस काम करना चाहता है, उसे एक मजबूत प्रोफ़ाइल का निर्माण करना है। एक बार जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाते हैं, तो Freelancer.com आपको अपने फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस को भरने के लिए कहेगा। और आप उसको एक-एक कर के सत्यापन कर सकते है।

प्रोफाइल फोटो- आपकी प्रो-फ़ाइल फोटो बहुत ही महत्वपूर्ण बात में से एक है। आप एक साफ सुन्दर दिखने वाली फोटो चुन सकते है, जिसमे आपकी अच्छी मुस्कुराहट और तनाव मुक्त दिखते हो। ग्राहक केवल आपकी उपस्थिति देखकर ही आपके साथ काम नहीं करना चाहता है बल्कि उससे भी पहले वह आपकी प्रोफाइल देखता है। जिससे ग्राहक को आपके साथ सकारात्मक लगता है। इसलिए आप अच्छी प्रोफाइल फोटो लगाएँ जिससे क्लाइंट का थोड़ा सकारात्मक माइंड हो जाए।

यदि आप तेजी से अपने फ्रीलांसर प्रोफाइल का लेवल (level) अच्छा और ऊपर करना चाहते हैं। तो आपको फ्रीलांसर परीक्षा देना होगा और और उसमें पास होकर अच्छा लेवल  प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आपको अधिक प्रोजेक्ट मिलने की संभावनाएं हो जाती है।

 

Freelancer की सर्विस

फ्रीलांसिंग की सर्विस (Services of Freelancing)
अभी मैंने ऊपर अकाउंट खोलने के और प्रोफाइल बनाने के बारे में बताया मगर, उससे भी पहले एक जरूरी चीज आती है कि फ्रीलांसिंग में कौन-कौन सी सर्विस आती है। जिससे आप अपना हुनर ग्राहकों को अच्छी तरह से दिखा सको कि आप किस चीज में माहिर हो। और फ्रीलांसिंग में कौन से तरीके की सर्विस दी जाती हैं।

अगर आप इनमे से कुछ नहीं कर सकते हो तो बेहतर होगा की इनमें से किसी एक सर्विस के बारे में अच्छी तरह से पढ़ो और उसमें बहुत अच्छे से काम करना स्टार्ट कर दो। जिससे भविष्य में अगर आप किसी से प्रोजेक्ट लेते हैं तो आप उसको निराश नहीं करोगे। इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप किसी एक सर्विस में बहुत अच्छे मास्टर बन जाएँ। तो चलिए बात करते हैं कि फ्रीलांसिंग में कौन कौनसी सर्विस आती हैं।

  1. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designer)
  2. वेब डिजाइनिंग (Web Designing)
  3. वीडियो डिजाइनिंग (Video Designing)
  4. यूआई/यूएक्स डिजाइनिंग (UI/UX Designing)
  5. वेब डवलपमेंट (Web Development)
  6. एंड्राइड ऐप डेवलपमेंट (Android App Development)
  7. कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
  8. एस ई ओ एक्सपर्ट (SEO Expert)
  9. ट्रांसलेटर (Translator)
  10. अकाउंट सर्विस (Account Service)
  11. मार्केटिंग (Marketing)

यहां पर कुछ सर्वेश दिखाई गई हैं इनमें से आप कोई भी एक सर्विस में एक्सपर्ट बन सकते हैं। उसके लिए आपको थोड़ी पढ़ाई और थोड़ी मेहनत करनी होगी, उसके बाद आप कोई भी प्रोजेक्ट पर काम करने में सक्षम हो जाओगे।

 

फ्रीलांसर पर प्रोजेक्ट कैसे ढूंढे

Freelancer आपको प्रोजेक्ट खोजने के लिए कई अलग-अलग तरीके देता है। सबसे पहले आप ब्राउज (browse) में जाएं। तो आपको ड्राप डाउन मेनू दिखाई देगी।

प्रोजेक्ट ढूंढो (Find Projects)

इसके बाद आप कॉन्टेस्ट (Contests), लोकल जॉब (Local jobs) या प्रोजेक्ट (Projects ) की कैटेगरी पर जा सकते हैं। तो सबसे पहले में कॉन्टेस्ट (Contests) पर जाने की सलाह देती हूँ। क्योंकि इस पर सभी लोग अपने जरूरत के हिसाब से प्रोजेक्ट को अपलोड कर देते हैं, और उस पर आप अपनी स्किल के हिसाब से एंट्री डालकर प्रोजेक्ट ले सकते हैं।

इसके बाद मैं लोकल जॉब की सलाह देती हूं, जैसे आप अच्छे फोटोग्राफर हैं तो आप अपने शहर के लोकल फ्रीलांसर फोटोग्राफर जॉब ढूंढ सकते है और उस प्रोजेक्ट पर काम कर सकते है। और सबसे बाद में प्रोजेक्ट की केटेगरी की सलाह देती हूँ इसमें आप बीड लगाकर किसी भी प्रोजेक्ट को उठा सकते हैं।  Upwork की तरह, Freelancer.com पर हर दिन सैकड़ों नए प्रोजेक्ट पोस्ट मिलते हैं। Freelancer.com में 45000 नौकरी और 900+ श्रेणी है। और यह प्रत्येक दिन जॉब पोस्ट होती रहती है।

 

Freelancer पर काम शुरू करने के लिए कुछ टिप्स

फ्रीलांसर वेबसाइट पर शुरू करते समय सलाह (Advice when starting on freelancer website)

freelancer.com पर काम शुरू करने के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक है जो मैं आपको आज बताने वाली हूं। यह नए लोगों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जो फ्रीलांसिंग करियर की नीव रखने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं।

  1. फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए आपको अच्छे रेपुटेशन और अच्छा स्वभाव बनाने की जरूरत है। इस वजह से ग्राहक आपके साथ कंफर्टेबल रहेंगे और वह दूसरे लोगों को भी आपके स्वभाव के बारे में बतायंगे। जिससे आपको अधिक प्रोजेक्ट मिलने की संभावना भी हो सकती है। आप बहुत जल्दी बड़े प्रोजेक्ट को पकड़ने के बजाय छोटे-छोटे प्रोजेक्ट को पकड़े, जिससे आपको एक्सपीरियंस भी होगा और उसके बाद आप बड़े प्रोजेक्ट पकड़ ले के लिए तैयार भी हो जाएंगे।
  2. फ्रीलांसर पर काम करने के लिए आप पूरी तरह से स्वतंत्र हैं मगर, साथ ही अगर आप किसी प्रोजेक्ट पर काम करते है तो आपको समय का पाबंद होना चाहिए। आपको उस प्रोजेक्ट को समय पर ग्रहक को सौपना होगा। इसलिए उन प्रोजेक्ट को ना लें जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है। केवल उन प्रोजेक्ट को लें जिनमें आप माहिर हो और अच्छी तरह से उस बारे में जानते हो। इस हिसाब से आप प्रोजेक्ट को समय से पूर्व ही पूरा कर सकते हैं। यदि आपको समय कम लग रहा है तो आप ग्राहक से इस बारे में सीधा बातचीत कर सकते है।
  3. आप ग्राहक से फीडबैक ले सकते हैं कि आप कैसा काम कर रहे है। यदि ग्राहक का अच्छा फीडबैक होता है, और आप समय पर प्रोजेक्ट को पूरा करके ग्राहक को सौंप देते हैं तो आपका नाम व स्टेटस दूसरे प्रतियोगी से ऊपर होता है। इससे आपकी प्रोफाइल पर अच्छे रिव्यू भी आएंगे और वही ग्राहक आपके पास वापस आते रहते है साथ वह नए ग्राहक भी लाते है।
  4. बहुत सारी चीजों का समाधान आपकी बातचीत से ही हो जाता है। माना जाता है कि आपकी बातचीत करने के तरीके से ही आप किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। भले ही आप अपने क्षेत्र में सबसे अच्छे फ्रीलांसर हैं, लेकिन आपके पास बातचीत करने का तरीका नहीं आता है तो आपको काम करने में काफी मुश्किल हो सकती है। इसलिए सबसे पहले आप ग्राहक से अच्छे से बातचीत करे और लोगो के महत्वपूर्ण मैसेज के जवाब देने की कोशिश करें। इससे ग्राहक के दिमाग में आपके लिए सकारात्मक जगह बनती है।
  5. आप खुदको दूसरे प्रतियोगियो से अलग दिखाने के लिए कोई तरीका खोजना होगा। जैसे उदाहरण के लिए आप एक राइटर हैं तो आप यह बता सकते हैं कि आप एक "महान टेक्निकल राइटर" है। इस तरह बताने से आप खुद की इमेज अलग बना सकते है और ग्राहक के दिमाग पर भी यह बात घर बनाती है। तो आप इस तरीके के टेक्निकल शब्द उपयोग कर के ग्राहक पर प्रभाव डाल सकते है।

 

अधिक क्लाइंट पाने के लिए अकाउंट को किस तरह से सेट करे?

जैसे कि ऊपर फ्रीलांसर लॉगिन पर पहले ही चर्चा की जा चुकी है, लेकिन अक्सर सवाल यह आता है कि फ्रीलांसिंग करते समय बहुत से लोग सोचते हैं कि Freelancer.com पर काम खोजने के लिए क्या बेहतर विकल्प होगा या आसानी से ग्राहकों को कैसे खोजा जा सके?

अपने सभी प्रोफाइल डिटेल को सही ढंग से भरना शुरू करे जैसे ईमेल, फोन नंबर, पेमेंट और लिंक्डइन की जानकारी भरे और ग्राहक के भरोसे के लिए अंक मिलते हैं तो अंक प्राप्त करें। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आपके सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक और लिंक्डइन में आपके फ्रीलांसर प्रो-फ़ाइल की पूरी जानकारी हो जिससे सोशल मीडिया द्वारा भी ग्राहक आपको प्रोजेक्ट दे सके।

आप एक अच्छा पोर्टफोलियो भी बना सकते हैं जिससे लोग आपका पोर्टफोलियो देखकर आपसे खुश होकर प्रोजेक्ट दे सकें। और इसके पश्चात आप freelancer.com वेबसाइट पर परीक्षा देकर सर्टिफिकेशन हो सकते है।

 

निष्कर्ष

दुनिया भर के कई लोगों के लिए फ्रीलांसिंग एक प्राथमिक नौकरी का विकल्प बन गया है। इसकी वजह है फ्रीलांसर बनने के बहुत से फायदे। जैसे आप को समय की कोई पाबंदी नहीं होती है आप खुद की मर्जी से समय चुन सकते हैं। आप दिन में या रात में किसी भी समय चुन सकते हैं और काम कर सकते हैं बस प्रोजेक्ट जल्द से जल्द खत्म करना होता है। इस तरह से आप फ्रीलांसर से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। चाहे आप शहर से बाहर है या घर पर बैठे हो। बस आपके पास एक लैपटॉप और अच्छा स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। फिर आप कहीं से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आपको यह सब जानकारी कैसी लगी मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

1 2 3 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Wiz Light Logo
ऑनलाइन हिंदी मैगज़ीन
पाए सारी जानकारी सीधे अपने मेलबॉक्स में. अपनी ईमेल डालें और क्लिक करे सब्सक्राइब.

Copyright © by Hindi Wiz. All Right Reserved.