कंटेंट राइटिंग प्रोफेशनल राइटर के लिए हैं जो ऑनलाइन उपयोग होने वाली चीज़ो के लिए आकर्षक कंटेंट बनाते है। वे इंटरनेट की समझ रखने वाले व्यक्ति होते हैं ।
कंटेंट राइटिंग किसी भी लक्ष्य या विषय के बारे में लिख सकते है। उदाहरण के लिए, कोई भी वेबसाइट की मुख्य सेवा को एक्सपोज़ या हाईलाइट करने के लिए वेबसाइट के ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते है। इस प्रकार कंटेंट राइटिंग वेबसाइट में किसी भी सेवा के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए भी लगाया जाता है। साथ ही वेबसाइट पर नये और अच्छे कंटेंट जोड़ने से उस वेबसाइट पर ट्रैफिक को भी बढ़ावा मिलता है।
यदि आप एक अमीर फ्रीलांस राइटर बनना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग पोर्टफोलियो की आवश्यकता है। एक राइटर के रूप में पैसा बनाने के लिए एक ब्लॉग पोर्टफोलियो के अलावा कई चीजों की जरूरत पड़ सकती है।
बिज़नेस शुरू करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए ब्लॉग एकदम सही है। चाहे वह कोचिंग बिज़नेस हो या ग्राफिक डिजाइनिंग या लेखन, एक ब्लॉग आपके बिज़नेस के मंच के रूप में काम कर सकता है।
जब आपके पास अपना राइटिंग ब्लॉग होता है, तो आप सर्विस-आधारित साइट सेट कर सकते हैं। आप अपनी साइट (आपके मेनू आइटम पर) पर कुछ पृष्ठ लगा सकते हो।
पृष्ठ के लिए मेरा सुझाव है:
जब आपके पास ब्लॉग होता है, तो आप इसे कई तरीके से कमाई करके पैसा कमा सकते हैं। जैसे विज्ञापन लगाना, स्पॉन्सर्ड पोस्ट या एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
यदि आपकी साइट नई है तो मैं एफिलिएट मार्केटिंग का सुझाव देती हूं। अन्य तरीकों के लिए अधिक ट्रैफ़िक और कनेक्शन की आवश्यकता है। वो तभी काम करेगी।
हर टॉपिक पैसे कमाने के लिए अच्छे टॉपिक नहीं होते है मगर बहुत सारे टॉपिक हैं जिससे बहुत अच्छी तरह से पैसा कमा सकते है। उदाहरण के लिए, पैरेंटिंग (parenting) टॉपिक से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।
कैरी मैडोर्मो पैरेंटिंग पत्रिकाओं (और चिकित्सा प्रकाशनों) के फ्रीलांस राइटर है। उन्हें पत्रिकाओं के लिए माता-पिता के बारे में लिखने का एक टॉपिक मिला, जिससे उन्हें बहुत अच्छा भुगतान मिला था।
उस अच्छे पैसे कमाने वाले टॉपिक को ढूंढ़ने में समय लग सकता है। मगर आपको यह सोचने की जरूरत है कि टॉपिक किस विषय या प्रोडक्ट पर होना चाहिए।
कोई भी टॉपिक आप दो तरीके से लिख सकते है पहला तरीका की आपको उस टॉपिक को लिखने में मज़ा आता हो और पुरे जूनून के साथ लिख रहे हो तो आप उसको दिलचस्ब बना सकते हो
और दूसरा तरीका आपको थोड़ी अपनी साइड से रिसर्च करनी होगी कि लोग ज्यादा क्या सर्च कर रहे है। टॉपिक को कौन से कीवर्ड पर लिखने से लोग ज्यादा आयंगे। कीवर्ड रिसर्च के लिए आप moz.com का उपयोग कर सकते है या answerthepublic.com के जरिये लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न को आप अपने आर्टिकल मे लिख सकते है जिससे माना जाता है कि यह वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का बहुत अच्छा तरीका है।
[INSERT_ELEMENTOR id="3194"]
आपका ग्राहक यह निर्धारित कर सकता है कि आपका टॉपिक उच्च भुगतान करेगा या नहीं।
जब मैंने पहली बार फ्रीलांसर राइटर के रूप में शुरू किया था तो, मैंने एक स्वास्थ्य और माता पिता के टॉपिक पर लिखा था। उस टॉपिक से मैंने $25 (रु 1500+) पैसे कमाए थे।
इस तरीके से मैं अपना पोर्टफोलियो का निर्माण करने में सक्षम रही थी । कुछ महीनो बाद मैंने एक और स्वास्थ्य के ऊपर टॉपिक लिखा और इससे मैंने $85 (रु 6000+) पैसे कमाए थे।
इन दोनों आर्टिकल में 500-700 शब्द थे। दोनों पोस्ट स्वास्थ्य से संबंधित विषयों के बारे में थे। तो, दूसरी वाली आर्टिकल में मुझे ओर अधिक पैसा क्यों मिला?
ये सब आपके क्लाइंट के ऊपर होता है उसको आर्टिकल की कितनी जरूरत होती है और ग्राहक का बिज़नेस अभी स्टार्ट उप या पुराना है।
अपने ग्राहक को समझना आपके ऊपर है । और आप इनमे से किसके लिए आर्टिकल को लिखना चाहेंगे। :
इसी के साथ साथ आप 9 ऐसी वेबसाइट के बारे में जाने जो एक राइटर को पैसे कमाने में मदद करेगी ।
आज के समय में सोशल मीडिया पर नेटवर्किंग सबसे महंगा और जरूरी समझा जाता है। अगर आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना है तो सोशल मीडिया से अच्छा प्लेटफॉर्म और कुछ नहीं हो सकता है।
इस लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर अपनी उपास्थि बनाना जरूरी है। यह से बहुत से लाभ होते है। ट्विटर और लिंक्डइन के जरिये बहुत से प्रोजेक्ट मिलते है इस लिए यहां प्रोफाइल जरूर बनाये।
सामाजिक मीडिया पर होने के नाते मुझे मेरी स्वतंत्र राइटिंग आय बढ़ने में मदद की, और मैं सामाजिक मीडिया पर होने के बारे में पर्याप्त नहीं कह सकता ।
तो, यदि आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं या डरते हैं तो आप कैसे शुरू करे ?
मैंने कंटेंट राइटिंग के जरिये ब्लॉग शुरू करके उससे एफिलिएट मार्केटिंग और मॉनेटिज़शन (monetizing) करने के बारे में बताया। यह आपके पैसे में परिवर्तन लाने और आपको कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाने में मदद करेगा।
अगर आपकी आय में गिरावट आ जाती है। तो इससे बचने के लिए, मेरा सुझाव है कि आप कुछ अन्य तरीकों की कोशिश करें। उदाहरण के लिए:
कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके बताये गए है। जिससे आपको मदद मिलेगी ,मगर आपके कुछ बी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर अपने कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाए है तो आप अपना एक्सपेरिएंस शेयर कर सकते है।