ऑस्ट्रेलिया की हिलियर झीलें गुलाबी क्यों हैं?

यह झील की तस्वीर देख कर अपनी आँखें बंद करो। और इमेजिंग करो कि, आप छुट्टी पर हैं। हवा ठंडी ठंडी है, और सूरज चमक रहा है। आप ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट से एक द्वीप पर उड़ रहे है आप धीरे धीरे आसमान से नीले रंग की झील के पास नीचे आते हैं,

नहीं..!

रुको, मेरा मतलब है की गुलाबी रंग की झील के पास आते है। ये सब सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है की गुलाबी रंग की झील कैसे हो सकती है। मगर काफी हद तक सही है।

यह प्रकाश जनक गुलाबी रंग की झील ऑस्ट्रेलिया में है। यह झील हिलियर के नाम से जानी जाती है। यह झील कॉटन कैंडी ड्रीमवर्ल्ड (cotton candy dreamworld)  की तरह दिखती हैं। शायद यह सबसे प्रसिद्ध और इंस्टाग्राम योग्य झील है, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट से दूर मध्य द्वीप पर स्थित है ।

हिलियर झील (गुलाबी झील) का रहस्य

हिलियर झील(गुलाबी झील) का रहस्य

ये गुलाबी झील गुलाबी क्यों हैं?

यह कुछ वर्षों के लिए एक रहस्यमय बात थी, लेकिन अंत में पहेली सुलझ गयी है। वैज्ञानिकों ने पाया कि लेक हिलियर की तरह गुलाबी पानी में हेलोबैक्टीरिया (Halobacteria) और एक प्रकार की काई (algae) होती है जिसे डुलियाएला सलीना (Dunaliella salina) के नाम से जाना जाता है, जो गुलाबी झीलों के खारा वातावरण में पनपता है।

[INSERT_ELEMENTOR id="3000"]

गुलाबी झील लाल रंग के कैरोटीनॉयड (carotenoid) की वजह से है। जोकि हेलोबैक्टीरिया (Halobacteria) और डुलियाएला सलीना (Dunaliella salina) से निकलता है। वही काई (algae) डेड सी (Dead sea) में भी पनपते हैं।

बोनस टिप: यदि आप मुर्रे-सनसेट नेशनल पार्क (Murray-Sunset National Park) की यात्रा कर रहे हैं, तो अपना खुद का पानी लेकर जाएं, क्योंकि झीलों में नमक की मात्रा के कारण आप वहां का पानी पी नहीं सकते। 

लेक हिलियर पर ज्यादातर हवाई यात्राओं और नाव यात्राओं द्वारा पहुँचा जा सकता है। हालांकि आप सिद्धान्त रूप से मुर्रे-सनसेट नेशनल पार्क (Murray-Sunset National Park) में गुलाबी झील में तैरना चाहते है, तो यह उस पानी में नमक के उच्च प्रतिशत के कारण उचित नहीं है । इसके अलावा,आप पार्क की वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी ले सकते है।

आप दुनिया भर में पानी के बबल-गम गुलाबी लेक को पा सकते हैं, जैसे सेनेगल में लेक रेटबा (Lake Retba) ,स्पेन में सेलिनास डी टोरेविएजा (Salinas de Torrevieja) आदि झील है । पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक कस्बा एरिज़ोना में  "पिंक लेक" वास्तव में कई वर्षों से गुलाबी नहीं हुई है, उसने अपने सभी रंग को खो दिए है ,और सफ़ेद दूधिया रंग ले लिया है। वहां के स्थानीय लोगो ने इस झील को "स्पेंसर लेक" नाम दिया।

तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? अपनी यात्रा की सावधानीपूर्वक योजना बनाएं और मार्केटिंग स्कीम द्वारा मूर्ख न बनें।

इस जानकरी को आप अपने दोस्त व साथी के साथ शेयर कर सकते है। अगर आप भी ऐसी कोई जगह गए है जो सबसे अलग है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

1 2 3 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Wiz Light Logo
ऑनलाइन हिंदी मैगज़ीन
पाए सारी जानकारी सीधे अपने मेलबॉक्स में. अपनी ईमेल डालें और क्लिक करे सब्सक्राइब.

Copyright © by Hindi Wiz. All Right Reserved.